लापरवाही पर एक्शन, कलेक्टर ने उपयंत्री–पंचायत सचिव को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

mp suspended notice

अशोकनगर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में लापरवाही पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है। वही अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspend) किए जाने की कार्रवाई जारी है। इसी बीच वित्तीय अनियमितता, गुणवत्ताहीन काम के कारण जनपद पंचायत उपयंत्री सहित पंचायत सचिव (panchayat Secretary) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा जनपद सीईओ (CEO) सहित सहायक यंत्री को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

दरअसल बीते दिनों अशोकनगर कलेक्टर अभय वर्मा कार्यालय के निरीक्षण करने पहुंचे। जहां ग्राम पंचायत बामोरा में निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता के साथ-साथ गुणवत्ताहीन कार्य शैली पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग भी नहीं की जा रही थी। जहाँ जांच में जनपद सीईओ की लापरवाही देखने को मिली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi