भोपाल।
इंदौर(indore) के बाद अब कोरोना वायरस(corona virus) तेजी से राजधानी की तरफ अपने पांव फैला रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी भोपाल में अब 37 अन्य नए मरीज कोरोना पॉजिटिव(corona positive) पाए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को भोपाल(bhopal) में 25 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे। इसी के साथ भोपाल में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 365 पहुंच गया है।
दरअसल गुरुवार को राजधानी में 25 नए कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद शुक्रवार को अन्य 37 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके साथ प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1712 पहुंच गई है। वहीँ इसके पहले बुधवार राहत भरा रहा| चिरायु मेडिकल कॉलेज से बुधवार शाम 44 मरीजों की छुट्टी हो गई।
लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को देखते माना जा रहा है कि भोपाल में भी लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है । भोपाल (Bhopal) के कलेक्टर तरुण पिथोड़े (Tarun Pithode) ने भी इसके संकेत दिए है। उनका कहना है कि शहर में तीन मई के बाद भी लॉक डाउन (Lockdown) जारी रह सकता है। भोपाल की मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉक डाउन पर बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।