भोपाल, हरप्रीत रीन। सरकारी नौकरियों में ना के बराबर हो रही भर्तियों को लेकर परीक्षार्थियों का रोष रविवार को सोशल मीडिया पर दिखाई दिया। नई भर्तियां न होने से नाराज परीक्षार्थियों ने ‘मंत्री हटाओ, रोबट लगाओ’ हैशटैग लगाकर ट्विटर पर ट्रेंड कर दिया।
‘ यमराज- आप का समय समाप्त हुआ। आपकी कोई अंतिम इच्छा!
परीक्षार्थी- जी MPPSC का रिजल्ट देखना चाहता हूं।
यमराज- हा हा हा। चालक प्राणी। अमर होना चाहता है।”
Let's trend it.#चार_साल_में_जीरो_भर्ती#मंत्री_हटाओ_रोबोट_लगाओ pic.twitter.com/dfnMPKRDR3
— Haripal Singh Lodhi (@HaripalSinghlo2) August 14, 2022
ट्विटर पर इस तरह की मीम्स को लेकर “मंत्री हटाओ ,रोबोट लगाओ।” हेशटैग के साथ ट्रेन्ड हो रहा है। दरअसल इस बात को लेकर युवाओं में भारी नाराजगी है कि पिछले 4 साल में सरकारी नौकरियों में न के बराबर भर्ती हुई है। शनिवार को मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया कि तकनीकी युग में सरकारी पदों पर भर्ती संभव नहीं है। इसे लेकर परीक्षार्थी लिख रहे हैं “यदि सभी काम तकनीकी करने में सक्षम है तो फिर हमें ऐसे मंत्रियों की जरूरत ही क्या है। मंत्री जी का यह तर्क हीन और अनर्गल बयान है।” इसके लिए सभी परीक्षार्थियों ने यह मेगा टि्वटर कैंपेन “मंत्री हटाओ, रोबोट लगाओ।” “4 साल में जीरो भर्ती “ट्रेंड कर दिया है । ऐसा ही एक मींस एक रोबोट को लेकर बना है जो कह रहा है कि “मैं परिवहन मंत्रालय अच्छे से संभाल सकता हूं। वह भी सौ मंत्री के बराबर।” एक अन्य रोबट “मंत्री पद के लिए आवेदन करना चाहता हूं” कहता नजर आ रहा है।
#चार_साल_में_जीरो_भर्ती#मंत्री_हटाओ_रोबोट_लगाओ
Failed mama pic.twitter.com/K9sbh8OjSr
— ना'राज आर्यन (@rajaryan619) August 14, 2022
यह भी बताया गया है कि एमपीपीएससी ने 68 करोङ रू एग्जाम के नाम पर 4 साल में कमाए लेकिन एक भी सिंगल जॉब नहीं दी। मध्य प्रदेश की असेंबली को भी रोबोटों से भरा हुआ दिखाते हुए मीम्स चल रहे हैं । रजनीकांत की फिल्म का मशहूर रोबोट चिट्टी तो यह कहता नजर आ रहा है कि “अगर शिवराज सरकार काम नहीं कर पा रही है तो मैं अकेला ही पूरी सरकार चला सकता हूं।”
#चार_साल_में_जीरो_भर्ती#मंत्री_हटाओ_रोबोट_लगाओ
Failed Binod pic.twitter.com/nhBHTNBW20
— ना'राज आर्यन (@rajaryan619) August 14, 2022
कुल मिलाकर मंत्री जी के इस बयान को लेकर युवाओं में भारी रोष है और वह ट्वीटर पर तेजी के साथ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं।