मंत्रियों की शपथ के साथ ही होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इनकी हो सकती है पोस्टिंग

Another-big-bureaucratic-surgery-on-the-cards-in-MP-

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी करने जा रही है। मंत्री मंडल के गठन के साथ ही 25 दिसंबर को नए आदेश जारी होनी की उम्मीद है। लंबे समय से लूप लाइन में रहे अफसरों के नाम इस लिस्ट में शामिल हो सकते है। तीन जिलों में कलेक्टर में भी कलेक्टर की पोस्टिंग होना है| हाल ही में हुई प्रशासनिक सर्जरी में बुरहानपुर, झाबुआ और सिवनी में पोस्टिंग नहीं हो पाई है| वहीं, अंदरखाने की खबर है कि कृषि और वित्त विभाग में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल संभव है। पूर्व सरकार में मलाईदार पदों पर बैठे अफसरों का कद भी नई सरकार में घट सकता है। 26 दिसंबर को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू होगा। इसलिए राज्य सरकार 25 दिसंबर को ही तबादले के आदेश जारी कर सकती है। क्योंकि 26 के बाद फिर चुनाव आयोग की बिना अनुमति किसी अफसर का तबादला नहीं किया जा सकेगा। 

कृषि विभाग में होगा बदलाव


About Author
Avatar

Mp Breaking News