भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश (MP) के छात्रों (Student) को बड़ी राहत मिली है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (Technical Education, Skill Development and Employment Department) ने छात्रों (Student) को एडमिशन (Admission) लेने का एक और मौका दिया है, जिसके तहत 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़े… MP School : कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए खुशखबरी, शुरु हुआ यह काम
दरअसल, मध्यप्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(Government and private industrial training institutes) में रिक्त 8363 सीटों पर आवेदन 16 जनवरी तक किए जा सकते हैं। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई (ITI) में फिर से प्रवेश प्रक्रिया 6 जनवरी से प्रारंभ की गई है। प्रवेश हेतु मेरिट सूची आज 14 जनवरी को जारी की जायेगी। आवेदक 15 जनवरी को संबंधित आईटीआई में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। इसी दिन अभ्यार्थियों की मेरिट सूची दोपहर 3.00 बजे जारी की जाएगी।
Scholarship का एक और मौका
इसके अलावा भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (Ministry of Minority Affairs) द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति (Scholarship) योजना का लाभ दिया जाता है। इसी तरह पात्र विद्यार्थियों को मेरिट कम मीन्स योजना से भी छात्रवृत्ति दी जाती है। इनके लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब आवेदन पत्र 20 जनवरी 2021 तक जमा किये जा सकते हैं।
पात्र विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Post Matric Scholarship Scheme) तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना (Merit cum Means Scholarship Scheme) के नवीन आवेदन पत्र एवं नवीनीकरण आवेदन पत्र ऑनलाइन (Online) दर्ज कर सकते हैं। आवेदन पत्र national scholaship portal 2.0 पर 20 जनवरी तक दर्ज किये जा सकते हैं। इनका प्रथम स्तर का सत्यापन 5 फरवरी तक तथा द्वितीय स्तर का सत्यापन 20 तक किया जायेगा।