भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ हो रहा है। राजधानी भोपाल में पहले दिन सोमवार को 1.50 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए नगर निगम ने पूरी तैयारी की है और प्रत्येक वार्ड में 3 से लेकर 5 वैक्सीनेशन सेंटर तक बनाए जाएंगे। भोपाल कलेक्टर ने भी प्रत्येक नागरिक से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
Gwalior News : प्रशासन का अनोखा अभियान वैक्सीन लगवाएं और पाएं आकर्षक इनाम
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि कोरोना का खतरा टला नहीं है और कोरोना के विरूद्ध जो सबसे कारगर उपाय है वो है वैक्सीनेशन। हमें ये सुनिश्चित करना है कि कोरोना कैरियर न बने, इसलिए जरूरी है कि वैक्सीन लगवाएं। उन्होने कहा “जो अपने बच्चों से करे प्यार, जो अपने परिवार से करे प्यार, वो वैक्सीनेशन से कैसे करे इंकार।” बता दें कि वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी होंगे। इसके लिए अपना आधार कार्य या कोई अन्य पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाना होगा। यहां पहला और दूसरा, दोनों डोज लगाए जाएंगे। जिसे पहला डोज लग चुका है वो दूसरा डोज लगवा सकते हैं।
कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना के विरुद्ध एक ही उपाय है वह है वैक्सीनेशन। ये बहुत महत्वपूर्ण है कि #MPVaccinationMahaAbhiyan से जुड़कर 21 जून को ही वैक्सीनेशन कराएं। जो अपने परिवार से करे प्यार वो वैक्सीनेशन से कैसे करे इंकार।
-श्री अविनाश लवानिया, @CollectorBhopal pic.twitter.com/E6qE2kMJ7s
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 19, 2021