BHOPAL: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, TI समेत 5 सस्पेंड, ‘खाकी’ पर हत्या के आरोप

bhopal--death-of-the-youth-in-bairagarh-police-custody-5-suspended-including-Ti

भोपाल। बैरागढ़ में पुलिस द्वारा युवक को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में मृतक को थाने में पहुंचकर जीवित देखने का चश्मदीद सामने आया है। थाने में सबसे पहले पहुंचने का दावा करने वाले वाले मृतक के दोस्त का दावा है कि मौत के बाद में शव को बैरागढ़ सिविल अस्पताल की दहली पर फेंक दिया गया था। जहां डाक्टरों ने शव लेने से मना किया तो आनन-फानन में बॉडी को हमीदिया अस्पताल पहुंचा दिया। वहां गुपचुप तरीके से बॉडी का पीएम कराने और हत्या को एक्सीडेंट घोषित करने की पूरी तैयारी थी। हालांकि मृतक के घायल साथी गोविंद ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना परिजनों को कॉल पर दी। जिसके बाद में रिश्तेदारों ने मरचुरी में पहुंचकर हंगामा कर दिया। आईजी योगेश देशमुख और डीआईजी इरशाद वली ने मरचुरी में पहुंचकर परिजनों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया, तब हंगामा थमा। गृहमंत्री बाला बच्चन ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।  आईजी योगेश देशमुख ने बैरागढ़ थाने के टीआई अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

मृतक के दोस्त शिवम प्रताप सिंह के अनुसार वह हादसे की सूचना के बाद में सबसे पहले थाने में पहुंचा था। इस समय रात करीब 12:45 बजे थे। तब मृतक शिवम जिंदा था और पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहा था। शिवम से हाल पूछने पर उसने खुदको सही बताया था। चिंता नहीं करने की बात कही थी। उसने बताया था कि पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही है। इसके बाद में शिवम ने कॉल कर कोई जानकारी नहीं दी। कॉल लगाने पर उससे संपर्क नहीं हुआ। तड़के साड़े चार बजे वह दोबारा थाने पहुंचा और शिवम के संबंध में जानकारी मांगी। उसे किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। तलाश करने पर देखा की पास में स्थित बैरागढ़ सिविल अस्पताल में शिवम की बॉडी पड़ी थी। उसके साथी गोविंद भी बैरागढ़ थाने के पिछले हिस्से में लहूलुहान हालत में था। उसके दोनों हाथों को पुलिस ने तोड़ दिया था। कुछ ही देर में पुलिस ने बॉडी को हमीदिया स्थित मरचुरी में भिजवा दिया। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो शिवम प्रताप सिंह ने बनाई थी। जिसे सोशल साइट्स पर वायरल किया गया है। वहीं गोविंद ने भी सुबह घायल हालत में ही मरचुरी में पहुंचकर पुलिस की हैवानियत की पूरी कहानी अधिकारियों को सुनाई थी। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News