नेता पुत्र ने मिटाई दो दिग्गजों की दूरी, भूपेंद्र सिंह के पुत्र अविराज सिंह ने गोपाल भार्गव को दिया भजन संध्या का निमंत्रण

इन दोनों नेताओं के बीच अक्सर ही अनबन की खबरें मिलती रही हैं। लेकिन समय और राजनीतिक समीकरण बदलने के साथ हालात भी बदल गए हैं। हाल ही में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे अविराज सिंह ने खुद गोपाल भार्गव के घर जाकर उन्हें भजन संध्या में आने का निमंत्रण दिया। इतना ही नहीं, इसका शुभारंभ करने का आग्रह भी किया जिसे बीजेपी नेता ने स्वीकार लिया है। इसके बाद अब ये दो बड़े नेता लंबे समय बाद एक ही मंच पर साथ नज़र आएंगे।

Bhupendra Singh's Son Aviraj Singh Sagar

Bhupendra Singh’s Son Aviraj Singh Invites Gopal Bhargava : भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज नेता..इन दोनों के बीच अरसे तक तनातनी की खबरें आम रहीं। लेकिन अब ये दोनों नेता एक मंच पर दिखाई देने वाले हैं। और ये कोई राजनीतिक मंच न होकर एक धार्मिक आयोजन होगा। ये एक भजन संध्या है जिसके लिए खुद नेता पुत्र दूसरे नेता को निमंत्रण देने उनके घर पहुंचे। सिर्फ निमंत्रण ही नहीं, उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करने का विनम्र आग्रह भी किया और इसे स्वीकार भी कर लिया गया है।

हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव की। हालांकि इनके बीच किसी तरह का कोई विवाद खुलकर तो सामने नहीं आया, लेकिन ये दोनों नेता अक्सर एक दूसरे को अनदेखा करते पाए गए हैं। पार्टी के मंचों पर भी इन नेताओं की आपसी दूरी देखी गई है। मगर अब ये दूरी मिटने जा रही है और दोनों को एक साथ लाने का काम किया हैं भूपेंद्र सिंह के सुपुत्र अविराज सिंह ने जो खुद गोपाल भार्गव के पास भजन संध्या का निमंत्रण देने पहुंचे थे।

दो दिग्गज नेताओं की दूरियाँ मिटेंगी!

भारतीय जनता पार्टी को कैडरबेस पार्टी के रूप में भी जाना जाता है। कहा जाता है कि यहां अंतिम पंक्ति का कार्यकर्ता भी अपने काम के बल पर देश के पीएम से लेकर किसी भी बड़े पद पर पहुँच सकता है। लेकिन पिछले कुछ समय में बीजेपी के पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं और कई नेताओं में भी अपनी पार्टी को लेकर असंतोष और नाराजगी देखी गई है। कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं के बड़ी तादाद में बीजेपी में आने के बाद यहां काफी बदलाव देखा गया। कई बड़े नेता अपनी ही पार्टी से नाराज़ हुए, कई कार्यकर्ताओं ने अनदेखी के आरोप लगाए और कई दिग्गज अपनी उपेक्षा से आहत हुए। शायद यही वजह है कि अब ऐसे नेता भी करीब आते दिख रहे हैं, जिनके मनमुटाव की खबरें पहले आम रही हैं।

नेता पुत्र की सराहनीय पहल

ऐसा ही कुछ हो रहा है पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव के बीच। इनके बीच की दूरियों को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रही हैं लेकिन अब एक भजन संध्या में ये दूरियां मिटने वाली रही हैं। दरअसल सागर के मकरोनिया में 29 नवंबर को एक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के सुपुत्र अविराज सिंह के निर्देशन में हो रहा है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अविराज सिंह स्वयं जिले के तमाम बड़े एवं छोटे नेताओं के यहां पहुंचकर निमंत्रण दे रहे हैं। इसी क्रम में वे गोपाल भार्गव को आमंत्रित करने भी पहुंचे।

अविराज सिंह ने दिया गोपाल भार्गव को भजन संध्या का निमंत्रण

अविराज सिंह ने गढ़ाकोटा पहुंचकर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव तथा उनके पुत्र अभिषेक भार्गव को इस आयोजन में आने का निमंत्रण दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने गोपाल भार्गव से भजन संध्या का शुभारंभ करने का आग्रह भी किया और अच्छी बात ये रही कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने इसे स्वीकार भी कर लिया है। इस तरह अविराज सिंह की विनम्रता और शिष्टता ने दो बड़े नेताओं के बीच की दूरी को पाटने में अहम भूमिका निभाई है। अब सोशल मीडिया पर अविराज सिंह की गोपाल भार्गव के साथ वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग इसे खूब सराह भी रहे हैं। अविराज सिंह की इस पहल की प्रशंसा हो रही है और लोग कह रहे हैं कि आज के समय में राजनीति में ऐसी ही विनम्रता और सादगी की ज़रूरत है।

भूपेंद्र सिंह ने दी आयोजन की जानकारी

इसके बाद, आयोजन की जानकारी देते हुए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बामोरा में रूद्राक्ष धाम में होने वाली भजन संध्या का शुभारंभ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे वरिष्ठ नेता पं. गोपाल भार्गव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ भजन संध्या का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान से आए प्रसिद्ध भजन गायक विजय राजपूत व सुनील शर्मा की भजन प्रस्तुति 4 बजे से 6 बजे तक होगी। शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक दिग्गज गायिका अभिलिप्सा पांडा द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

सागर से अतुल मिश्रा की रिपोर्ट

Aviraj Singh Invites Gopal Bhargava


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News