भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivaj Government) ने बड़ी कार्रवाई की है। बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरतने पर श्योपुर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव (Sheopur Collector Rakesh Kumar Srivastava) को हटा दिया गया है, उन्हें अब उप सचिव, मध्य प्रदेश शासन में पदस्थ किया गया है। वही शिवम वर्मा को श्योपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। शर्मा अभी तक नगर पालिक निगम, ग्वालियर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे ।
MP Flood: ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, देर रात बुलाई बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश
दरअसल, श्योपुर में बाढ़ की तबाही के बाद से ही कलेक्टर को हटाए जाने की मांग उठाई जा रही थी। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक इस मांग ने जोर पकड़ रखा है। वही शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) के सामने भी स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को हटाने की बात कही थी ।
किसान सम्मान निधि: PM मोदी देंगे किसानों को तोहफा, सोमवार को आएगी 9वीं किश्त
वही कलेक्टर पर ही बाढ़ के कारण पैदा हुई अव्यवस्था का ठीकरा फोड़ा था। इतना ही नहीं तोमर को खुद जनता के व्यापक विरोध का भी सामना करना पड़ा था और लोगों ने उनके वाहन पर कीचड़ तक फेंकने की कोशिश की थी।इसके अलावा सोशल मीडिया पर कलेक्टर के खिलाफ जमकर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा था, ऐसे में आनन फानन में शिवराज सरकार द्वारा एक्शन लिया गया और कलेक्टर को हटा दिया गया।
सोशल मीडिया पर भी फूटा था लोगों का गुस्सा
श्योपुर कलेक्टर और पुलिस प्रशासन को सस्पेंड करो @ChouhanShivraj pic.twitter.com/MQbL3i0FLf
— Chetan (@Chetan72951662) August 7, 2021
श्योपुर को प्रतिभा पाल कलेक्टर की जरूरत हे चोर लोग नहीं चाहिऐ श्योपुर जिले में हमें हमारी कलेक्टर प्रतिभा पाल को वापस दो और ईस कलेक्टर को ले जाओ
— बंटी जाटव (@pyy0jrbbhXWnQms) August 7, 2021
अगर जरा भी इंसानियत बची है कलेक्टर सहाब तो कहीं नदी,डेम मे डूब जाना । तुम्हारी लापरवाही के कारण श्योपुर जिले का नाश होगया ।
— Uttam Singh Rawat (@Uttamsi9) August 7, 2021
मुख्यमंत्री मा. @ChouhanShivraj जी अगर श्योपुर वालो को राहत देना चाहते है तो सबसे पहले कलेक्टर जिला पंचायत CEO/ A.D. M. नगर पालिका C. M. O. को हटाओ #sheopurflood #sheopur_collector_boycott #sheopur #श्योपुर
— पवन माँझी NSUI (@PavanManjhinsui) August 7, 2021
https://twitter.com/Deepak14200042/status/1423710066239148035