शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, मप्र राज्य पिछड़ा आयोग में बड़ा बदलाव, नए पद सृजित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग (Madhya Pradesh State Backward Commission) में शिवराज सरकार (shivraj government) ने एक बड़ा बदलाव किया गया है। आयोग ने 1 महिला सदस्य को रखने की अनिवार्यता निश्चित कर ली है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में एक नया पद सृजित किया जा रहा है। यह नया पद उपाध्यक्ष का पद होगा। जिसके बाद अबसे मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में 5 सदस्य टीम होंगे।

इस मामले में प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के सचिव एनके अग्रवाल (NK Agarwal) का कहना है कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में उपाध्यक्ष पद का गठन केंद्र के कारण हुआ है। केंद्र द्वारा आयोग में उपाध्यक्ष पद सृजित किया गया है। जिसके बाद एक महिला सदस्य को रखना अनिवार्य किया गया है। इसी के मद्देनजर मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी इसकी नवीन पहल की है। बता दें कि इस निर्णय का नोटिफिकेशन भी तैयार हो गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi