उपचुनाव से पहले कांग्रेस का प्रशासन पर आरोप, पीड़ित परिवारों को 1-1 लाख रुपए देंगे कमलनाथ

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा लगातार अवैध शराब मामले में शिवराज सरकार को घेरा जाता रहा है। अब इस बार फिर से कांग्रेस ने प्रशासन के स्तर पर अवैध शराब के संरक्षण का आरोप लगाया है। बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) अवैध शराब (Illegal liquor) मामले में लगातार सरकार से बड़ी कार्रवाई की मांग करते रहते हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतकों के परिवार को 1–1 लाख रुपए मदद देने की घोषणा की है।

इस मामले में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि एक और शिवराज सरकार (shivraj government) प्रदेश में नशा मुक्त होने की बात कर रही है। जबकि दूसरी तरफ से अब तक अवैध शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले मुरैना जिले की बात करें तो जहरीली शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पीसीसी चीफ ने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi