सरकार की बड़ी तैयारी, शुरू हुई नवीन योजना, पात्र हितग्राही छात्रों को मिलेगा लाभ, खाते में आएगी राशि

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में बाल हित में बड़े फैसले लिए गए हैं। दरअसल बाल देखरेख संस्थाओं में छोड़े जाने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के आयु के बालक और बालिकाओं को आर्थिक और शैक्षणिक सहयोग दिया जाएगा साथ ही समाज में पूर्ण स्थापित करने और 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों और उनके संरक्षक को को जीवन यापन के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना (Chief Minister Child Ashirwad Scheme) शुरू की गई है। वही योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला और बाल विकास विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है।

इस योजना के तहत बच्चों को कई तरह के लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे आफ्टर केयर के संदर्भ में बाल देखरेख संस्था निधिवन दिनांक के वर्ष को सम्मिलित किया जाएगा और 5 वर्ष तक वहां निवास करने वाले बच्चे इसके पात्र माने जाएंगे। आफ्टर केयर के संदर्भ में बच्चों को आर्थिक सहायता के अलावा इंटर्नशिप व्यावसायिक प्रशिक्षण शिक्षा के लिए निर्धारित समय अवधि अथवा 24 वर्ष की आयु ,जो भी पहले हो, तब तक लाभ प्रदान किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi