इस बड़ी तैयारी में शिवराज सरकार, अधिकारियों को मिले निर्देश, मिलेगा लाभ

नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) एक बार फिर बड़ी तैयारी में है। शिवराज सरकार (Shivraj government) उत्तर प्रदेश के झांसी में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के विश्राम गृह सहित अन्य अनुपयोगी परिसंपत्तियों के प्रबंधन के लिए कंपनी का निर्माण करेगी। इसके लिए फिलहाल मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के माध्यम से लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा यह काम पूरा करवा रहा है। लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा अधिकारियों को जल्द से जल्द कंपनी बनाने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रस्ताव को तैयार कर इसे अंतिम निर्णय के लिए कैबिनेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने विभिन्न विभागों की परिसंपत्ति के प्रबंधन के लिए लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग गठित की। परिसंपत्तियों को नीलाम करने की योजना भी तैयार की गई है। कंपनी के माध्यम से ऐसी संपत्ति जो अनुपयोगी है उसे नीलाम किया जाएगा। विभाग द्वारा ऐसे संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है वहीं अब तक 377 परिसंपत्तियों की जानकारी पोर्टल पर सामने आई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi