MP निकाय चुनाव पर बड़ी अपडेट, आयोग ने अधिकारियों को दिए निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए जाए ये महत्वपूर्ण कदम

urban body election

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election) की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। इसके लिए लगातार कलेक्टर (Collectors) और निर्वाचन अधिकारीयों (election officers) को आदेश जारी किए जा रहे हैं। दरअसल एक बार फिर से निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। निर्वाचन के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इससे पहले नगर निकाय चुनाव में पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिए भी राज्य स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेट एंड मॉनिटरिंग कमेटी के गठन के दिशा निर्देश जारी किए गए थे।

आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 के लिए निर्वाचन का कार्यक्रम एक जून 2022 को जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi