MP पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर आए बड़ी अपडेट, मंत्री का बड़ा बयान – अब देर ठीक नहीं

Kashish Trivedi
Published on -
पंचायत चुनावों

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) का बिगुल जल्द ही बजने वाला है। शिवराज सरकार ने इसकी फाइनल तैयारी करते हुए केबिनेट में प्रस्तुत किये जाने वाला ड्राफ्ट (Draft)  भी बना लिया है। यह जानकारी पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal bhargava) ने आज जबलपुर में दी।पत्रकारों से चर्चा में गोपाल भार्गव ने कहा कि कोरोना के कारण पूर्व में पंचायत चुनाव स्थगित किये गए थे लेकिन अब इसमें और देरी नहीं की जाएगी। वही माना जा रहा है कि 6 दिसंबर के बाद प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान किया जा सकता है।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि साल 2014 के परिसीमन के आधार पर पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।यहां आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार द्वारा नए सिरे से कराए गए परिसीमन को शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश के 52 जिलों में 23912 ग्राम पंचायत, 313 जनपद पंचायत अध्यक्ष और 52 जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाने हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi