इन दस सीटों पर बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती, अपनों से भितरघात का खतरा

BJP-may-face-heat-on-these-ten-seat-of-madhya-pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार उतार दिए हैं। लेकिन भाजपा के सामने इस बार अपने ही राह का कांटा बने हैं। पार्टी ने इस बार 14 वर्तमान सांसदों का टिकट काटा है। जबकि, दस सीटों पर भाजपा को सीधे अपनों से चुनौती मिल रही है। मुख्य विरोधी पार्टी कांग्रेस के अलावा उसे बागियों से भी खतरा बना है। विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में हुई गलती के कारण पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा, अब लोकसभा चुनाव में भी वही हालात हैं। 

दरअसल, बीजेपी ने इस बार संघ सी सलाह को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है। कई सीटों पर वर्तमान सासंदों के टिकट काटे गए हैं। जिससे वह खफा है, कुछ ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया है तो कोई पार्टी उम्मीदवार के प्रचार अभियान से दूरी बनाए है। ऐसे में पार्टी को भितरघात की चिंता सता रही है। इसलिए उसे चुनावी नैया पार लगाने के लिए खासतौर पर सागर, बालाघाट, दमोह, सीधी, उज्जैन, खजुराहो, शहडोल, बैतूल, खरगोन, भिंड और सतना जैसी सीटों पर आपदा प्रबंधन के विशेष इंतजाम करने पड़ रहे हैं। डैमेज कण्ट्रोल के लिए लगातार संपर्क किये जा रहे हैं, इस तरह के हालात से नुकसान की संभावना है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News