Indore News : BJP विधायक मालिनी गौड़ कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

indore

इंदौर, आकाश धोलपुरे। 5 दिन बाद मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरु होने वाला है, लेकिन इसके पहले इंदौर (Indore) से बड़ी खबर मिल रही है। भाजपा विधायक मालिनी गौड़ (BJP MLA Malini Gaur) कोरोना का शिकार हो गई है। उनकी रिपोर्ट आज मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। उन्होंने खुद ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है, ऐसे में अब वे विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगी।

यह भी पढ़े… Indore News- किसानों के समर्थन में कांग्रेस का जल सत्याग्रह, सरकार को दी चेतावनी

दरअसल, देश मे स्वच्छता का परचम लहराकर इंदौर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने वाली पूर्व महापौर मालिनी गौड़ कोरोना पॉजिटिव हो गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर साझा की है।मालिनी गौड़ ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रही हूँ। जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए है, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच अवश्य करवाएं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)