राहुल गांधी के रायबरेली दौरे को लेकर बीजेपी ने साधा निशाना, दिनेश प्रताप सिंह ने कहा ‘डरते-डरते आए हैं’

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक कहने के बाद से रायबरेली की जनता उनसे नाराज़ है और उनके ख़िलाफ़ जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि वो हिन्दू हो या नहीं। उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को जवाब देना चाहिए।

Rahul

BJP targets Rahul Gandhi : राहुल गांधी के रायबरेली दौरे को लेकर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि पूरी रायबरेली के हिंदू मतदाता उनसे नाराज़ है यही वजह है कि उनके ख़िलाफ़ जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को हिंसक कहने के बयान के बाद वो डरते डरते रायबरेली आए हैं।

राहुल गांधी से किए सवाल

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ‘राहुल गांधी बहुत डरते-डरते रायबरेली आए हैं। कार्यक्रम सीमित करके सिर्फ अपने घर में ही लोगों को मिलेंगे, ऐसा सुनने में आ रहा है। राहुल गांधी डरे हुए हैं जो दूसरों को कहते हैं कि डरो मत डराओ मत…ये उनका आचरण है जो उनको डरने को मजबूर कर रहा है। राहुल गांधी ने जिन हिन्दुओं को हिंसक कहा है उनको राहुल गांधी जवाब दें, आप रायबरेली के लोगों को जवाब दें कि आप हिन्दू हो या नहीं। आप रायबरेली की जनता को जवाब दीजिए। हम लोग हिंदू उसी को कह सकते हैं जो हिंदू माता पिता की कोख से जन्मा है अथवा हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया हो। उनकी पीढ़ियों में हिंदुत्व का कोई मतलब नहीं रहा। सिर्फ़ शपथ पत्र में हिंदू लिख देने से कुछ नहीं होता, अब आप जनता के सवालों का जवाब दीजिए।’

बीजेपी नेता ने लगाए आरोप

इसी के साथ बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी को मणिपुर दिखाई देता है लेकिन पश्चिम बंगाल के मामले पर वो चुप हैं। वहाँ जनता पर ज़ुल्म हो रहा है, महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है लेकिन राहुल को ये सब नहीं दिखता है। अगर उनमें दम है तो वो ममता बनर्जी के खिलाफ भी आवाज़ उठाएँ। अगर वो मणिपुर जाते हैं तो एक बार प.बंगाल जाकर भी स्थिति का जायज़ा लें। बीजेपी नेता ने कहा वो सिर्फ़ धर्म के आधार पर बांटकर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं लेकिन अब जनता के सामने उनकी और कांग्रेस की सच्चाई आ चुकी है।

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News