भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आगामी विधानसभा चुनाव, उपचुनाव (MP By-election) और नगरीय निकाय चुनावों (Municipal Elections 2021) से पहले एमपी कांग्रेस (MP Congress) को एक और बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ में सेंध लगा दी है। छिंदवाड़ा सांसद के प्रतिनिधि सौरभ ठाकुर कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हो गए हैं। आज मंगलवार को BJP प्रदेश कार्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मध्य प्रदेश में 1 नवंबर से लागू होगा यह नियम, बिजली बिलों में मिलेगी बड़ी राहत
दरअसल, आज मंगलवार को छिंदवाड़ा जिला महामंत्री एवं युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी सौरभ ठाकुर (Chhindwara Congress MP Representative Saurabh Thakur) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वं सांसद वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी मैं शामिल किया।ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के कार्यों और BJP की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (MP BJP President VD Sharma) ने कहा कि आज कांग्रेस जिला महामंत्री एवं छिंदवाड़ा सांसद प्रतिनिधि सौरभ ठाकुर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सौरभ जी का भाजपा परिवार में स्वागत है। प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने कहा कि छिंदवाड़ा में सांसद प्रतिनिधि सौरभ ठाकुर कांग्रेस छोड़कर आज बीजेपी परिवार में शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार, बिजली चमकने की भी संभावना
बता दे कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से इकलौते कांग्रेस सांसद है। आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, सुश्री कविता पाटीदार, सरतेन्दु तिवारी, हरिशंकर खटीक, पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष विवेक साहू, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार आदि उपस्थित थे।
छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि श्री सौरभ ठाकुर ने भाजपा की रीति – नीति से प्रभावित होकर प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/UCQQsqHQdL
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) June 22, 2021
आज कांग्रेस जिला महामंत्री एवं छिंदवाड़ा सांसद प्रतिनिधि श्री सौरभ ठाकुर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सौरभ जी का भाजपा परिवार में स्वागत है। pic.twitter.com/1JPOTJZlzM
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) June 22, 2021
पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के छिंदवाड़ा सांसद प्रतिनिधि श्री सौरभ ठाकुर जी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली। pic.twitter.com/umEYCGs96s
— Rahul Kothari (Modi Ka Parivar) (@RahulKothariBJP) June 22, 2021