Budget Session 2020: MP के बजट मे इस बार क्या करने जा रही सरकार

भोपाल। सियासी उथल पुथल के बीच प्रदेश में विधानसभा बजट सत्र 16 मार्च से शुरू होने वाला है। 20 मार्च को वित्त मंत्री तरुण भनोट विधानसभा में बजट पेश करेंगे। लेकिन इसके पहले वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बड़ा बयान दिया है। भनोट ने बजट में जनता को बडी राहत देने के कुछ संकेत दिए हैं। मंत्री का कहना है कि प्रदेश की आर्थिक चुनौतियों की विषय बजट जनता को राहत देने वाला होगा।

आज मीडिया से बात करते हुए मंत्री तरुण भनोट ने बताया कि इस बार प्रदेश की सरकार जनता पर किसी भी तरह का नया टैक्स नहीं लगाने वाली है। इस साल के बजट में जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाए। प्रदेश की आर्थिक चुनौतियों की विषय बजट जनता को राहत देने वाला होगा। वित्त मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के 2020-21 का बजट जनता को राहत देने वाले बजट साबित होने वाला है। जहां जनता पर कोई भी अतिरिक्त बोझ नहीं दिया जाएगा। बजट में हम हर वर्ग के लिए कुछ अच्छा लेकर आएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News