जबलपुर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, स्कूलों में छुट्टी घोषित

Avatar
Published on -

जबलपुर|  नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जबलपुर में उपजे उपद्रव को देखते हुए जिला दंडाधिकारी ने शहर के चार थानों में अनिश्चितकालीन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ ही शनिवार को लगने वाले सभी शासकीय-अशासकीय स्कूल कॉलेज एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

दरअसल आज दोपहर को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर कर उपद्रव करने लगे थे।इस दौरान जब पुलिस ने उन्हें समझाइश देने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव कर दिया बदले में पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े साथ ही बल प्रयोग किया। इस उपद्रव में पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं तो वही कई गाड़ियां भी पुलिस की क्षतिग्रस्त हुई है। इस उपद्रव को देखते हुए जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने संपूर्ण गोहलपुर-हनुमानताल थाना तो वहीं कोतवाली थाना के मिलोनीगंज एवं अधारताल थाना के मेहरिया और आनंद नगर क्षेत्र में अनिश्चितकालीन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News