CBDT की रिपोर्ट में कई सिंधिया समर्थकों के नाम, कांग्रेस बोली- FIR होगी या BJP में जाते ही पवित्र हो गए?

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के दौरान कालेधन (Black Money) के लेनदेन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक के नाम सामने आने के बाद सियासत गर्माई है।अब कांग्रेस ने BJP से सवाल किया है कि क्या उन पर भी FIR होगी? वे BJP में आने के बाद पवित्र हो गए हैं?

यह भी पढे… सीबीडीटी की रिपोर्ट में कई खुलासे, दिग्विजय सिंह सहित इन नेताओं का नाम शामिल, हड़कंप

कांग्रेस नेता केके मिश्रा (KK Mishra) ने ट्वीट कर लिखा है कि कमलनाथ जी को बदनाम करने की साजिश लोकसभा चुनाव के पहले ही रची गई थी, आयकर विभाग(Income tax department) के छापों में कुछ भी नहीं मिला, CBDT की कपोलकल्पित रिपोर्ट में शिवराज सरकार (Shivraj Government) में सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों, समर्थन दे रहे कई विधायकों के भी नाम आये हैं, क्या उन पर भी FIR होगी? वे BJP में आने के बाद पवित्र हो गए हैं?


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)