MP- सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, कमलनाथ दिल्ली रवाना, संगठन में बदलाव के संकेत

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक(Mukul Wasnik) के दौरे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिल्ली में बुलाई गई बैठक के बाद एमपी (MP) में बदलाव के संकेत मिल रहे है। बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) दिल्ली रवाना हो गए है। खबर है कि कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष में से कोई एक पद छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े… MP News : कमलनाथ का बड़ा बयान- जिस दिन ऐसा हुआ, ले लूंगा राजनीति से संन्यास

दरअसल, देश में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) और पार्टी में बढ़ती अंतर्कलह के बीच कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आज शनिवार को दिल्ली (Delhi) में एक बैठक बुलाई है।बैठक में उन नेताओं को भी आने को कहा गया है, जिन्होंने हाल ही में चिट्ठी लिखकर पार्टी में स्थायी अध्यक्ष समेत संगठन के चुनाव कर बदलाव करने की मांग की थी और जो लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)