MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

MP Weather Update : मप्र में 48 घंटों बाद बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

Written by:Pooja Khodani
MP Weather Update : मप्र में 48 घंटों बाद बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 48 घंटों में एक बार फिर मौसम (Weather) बदलने के आसार है।  तापमान (Temperature) में भी खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग (Weather Department) की माने तो 15 फरवरी को प्रदेश में पूर्वी हवाओं का ट्रफ (द्रोणिका लाइन) बनने जा रहा है। इस सिस्टम के एक्टिव होने के बाद बंगाल की खाड़ी(Bay of Bengal)  से प्रदेश के वातावरण में नमी बढ़ने लगेगी, जिससे कई जिलों में बारिश (Rain) होने की संभावना है।

यह भी पढ़े… MP Weather : मप्र में फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग (Weather Department) की माने तो आने वाले दिनों में पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के ऊपर एक चक्रवाती (Cyclone) हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है। इसके चलते 16 से 19 फरवरी के बीच प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और चंबल संभाग में पड़ सकता है।  इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े… MP Weather Update : मप्र में फिर बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

वही भारतीय मौसम विभाग IMD की माने तो 13 फरवरी तक देश के अधिकांश इलाकों समेत राज्‍य में मौसम आमतौर पर शुष्‍क बना रहेगा लेकिन 14 फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा।  16 से 20 फरवरी के बीच  मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में वर्षा होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वही नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्‍तराखंड के उत्‍तरी इलाकों में 14 से 16 फरवरी के बीच भी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।फरवरी के लास्ट वीक में उत्‍तराखंड में तेज बर्फबारी होने की आशंका जताई जा रही है।

weather