Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

उच्च पद का प्रभार लेने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बदले नियम, अब इस तरह होगी कार्रवाई

PHQ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madya pradesh) में पुलिसकर्मियों (police) को उच्च पद का प्रभार (High post charge) दिया जा रहा है इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है कई पुलिसकर्मियों को उच्च पद का प्रभार देकर उन्हें पदोन्नत किया गया है। हालांकि अब पदोन्नत हुए अधिकारियों पर कार्रवाई भी पद के हिसाब से की जाएगी। जिस अधिकारी का जिस पद का प्रभाव होगा। उसके गोपनीय चरित्रावली (Confidential character) भी उसी तरह लिखी जाएगी। इस मामले में पदोन्नति और प्रभार के अंतर को स्पष्ट करते हुए डीजीपी विवेक जौहरी ने आदेश जारी किया है।

दरअसल मध्यप्रदेश में अब पुलिस कर्मियों को उच्च पद का प्रभार दिया जा रहा है। जो आरक्षक से प्रधान आरक्षक,  प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक और उप निरीक्षक से निरीक्षक का प्रभार देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक कई पुलिसकर्मियों को उच्च पद का प्रभार दिया जा चुका है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi