सीएम शिवराज की दो टूक- जिसे बदलना है बदलिए, समय सीमा के अंदर पूरा हो कार्य

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में भोपाल मेट्रो (bhopal metro)  का काम कछुए की गति से आगे बढ़ रहा है। जिसको लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारी कर्मचारियों को कार्य से वह काफी नाखुश नजर आए। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने तीखे तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिसे रखना है, रखिए। जिसे बदलना है, बदलिए लेकिन काम में तेजी लाया जाए।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मेट्रो कार्य परियोजना (Metro Work Project) की उच्च स्तरीय बैठक कर रहे थे। जिसमें उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। शिवराज ने कहा कि मेट्रो के कार्य प्रगति से वह बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। वहीं उन्होंने काम में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेट्रो कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi