नगरी प्रशासन मंत्री कांग्रेस पर तंज, कहा- “राहुल गांधी को न जीडीपी की समझ, न अर्थव्यवस्था की”

भूपेन्द्र सिंह नगरीय निकायों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश की जीडीपी (GDP) गिरने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) द्वारा दिए बयान पर नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने पलटवार करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी (Corona Epidemic) में जीडीपी कम हुई, भारत भी उसका हिस्सा है। पूरी दुनिया में जीडीपी कम हो रही है लेकिन राहुल गांधी सिर्फ राजनीति करते हैं। वह ना तो जीडीपी समझ रहे हैं और ना ही अर्थव्यवस्था। उन्होंने कहा कांग्रेस अनावश्यक राजनीति कर रही है।

उपचुनाव (By-election) में प्रत्याशियों के नाम को लेकर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में पूरी पार्टी चुनाव लड़ती है हमारे लिए पार्टी प्रथम तो प्रत्यशियों की सूची द्वितीय है, जल्द ही प्रत्यशियों के नाम सामने होंगे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।