नाथ ने कहा-‘जुमले वाली सरकार को उखाड़ फेकने का समय’, शिवराज बोले-’29 सीटों पर खिलेगा कमल’

Published on -
cm-kamalnath-and-shivraj-statement-after-loksabha-election-announcement-

भोपाल| देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है| चुनव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों का काउंटडाउन शुरू हो गया है| चुनाव की घोषणा के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं| चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान करते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लोकतंत्र का उत्सव, मतलब की चुनावों का मौसम गया। मैं आशा करता हूं कि यह चुनाव ऐतिहासिक साबित होगा”। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रतिक्रियाएं दी है| 

चुनाव की तारिख के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और जुमले-झूठे वादे वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया| कमलनाथ ने लिखा “लोकतंत्र के महापर्व के कार्यक्रम घोषित होने का स्वागत। अब समय आ गया है देश की जुमले-झूठे वादे वाली मोदी सरकार को उखाड़ फेकने का।अब समय आ गया है देश के विकास के लिये कांग्रेस को देश की सत्ता की चाबी सौपने का। मध्यप्रदेश की जनता इसमें प्���मुख भूमिका निभायेगी”| 

चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें. आपके आशीर्वाद की जरूरत है-मोदी 

चुनाव आयोग की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”लोकतंत्र का पर्व यानी चुनाव आ गया है. मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि इस बार चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें. खासकर पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की उम्मीद है. मुझे उम्मीद है कि इस बार चुनाव में ऐतिहासिक भागीदारी होगी”. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे सभी दलों और चुनाव आयोग को शुभकामना देते हुए लिखा, ”2014 में लोगों ने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और पॉलिसी पैरालिसिस की वजह से यूपीए को नकार दिया था. लोग इससे छुटकारा चाहते थे. पहले जो असंभव लगता था, वह पिछले 5 वर्षों में संभव हुआ है”. पीएम मोदी ने अपनी सरकार की तमाम योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए लिखा, हमने पिछले 5 वर्षों में मूलभूत जरूरतों को पूरा किया. अब इसे आगे बढ़ाने का समय है और एनडीए को एक बार फिर आपके आशीर्वाद की जरूरत है”

 

सभी 29 सीटों पर खिलेगा कमल

शिवराज ने कहा चुनाव की घोषणा के बाद कहा भारतीय जनता पार्टी तैयार है, हमारी सेना निकल चुकी है| हमें जनसमर्थन मिल रहा है| उन्होंने कहा हमें पूर्व विश्वास है एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली देश के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देगी| हमारा संकल्प है 29 में से 29 सीटें मध्य प्रदेश में भाजपा जीतेगी और केंद्र में सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदीजी के गले में जो हार होगा उसमे 29 फूल मध्य प्रदेश के हों| 

मप्रमें 4 चरणों में मतदान

-29 अप्रैल- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला,बालाघाट, छिंदवाड़ा

-6 मई टीकमगढ़,दमोह, खजुराहो, सतना,रीवा, होशंगाबाद, बैतूल

-12 मई मुरैना, भिंड,ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

-19 मई देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News