भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। बैतूल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ”मोदी जी को मैं बता दूं कि मोदी जी जब आपने पैंट-पायजामा पहनना नहीं सिखा था, तब जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जी ने हमारे देश की फौज बनाई थी. हमारे देश की एयरफोर्स बनाई थी और नेवी बनाई थी.” उन्होंने कहा कि देश में असुरक्षा का माहौल साबित करने में जुटी है। जैसे कि पांच साल पहले मोदी जी नहीं थे और देश असुरक्षित था। उन्होंने एक बार फिर पुलवामा हमला का उल्लेख करते हुए कहा कि क्या मोदी जी उस हमले की जिम्मेदारी लेंगे।
शिवराज पर भी बरसे कमलनाथ
उन्होंने पीएम के साथ शिवराज पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह किसानों की कर्जमाफी को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता हटते ही कांग्रेस किसानों से किया गाय अपना वचन पूरा करेगी। और शेष बचे किसानों का भी कर्ज माफ किया जाएगा। सीएम कमलनाथ ने चुनावी सभा में मौजूद मतदाताओं से बैतूल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को जिताने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि रामू टेकाम को उन्होंने चुना है और अगर मतदाता उन्हें जिताते हैं तो छिंदवाड़ा की तरह बैतूल को भी गोद लेकर उसका विकास किया जाएगा.