भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने आज सपरिवार तिरूपति बालाजी (Tirupati Balaji) में भगवान व्यंकटेश बालाजी के दर्शन किये। दर्शन के बाद सीएम ने खुद ट्वीट कर बताया कि उन्होने ईश्वर से प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
सीएम शिवराज तिरूपति ने तेलंगाना के चिन्ना जियर स्वामीजी के आश्रम में उनका आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रभु की कृपा और संतों का आशीर्वाद देश-प्रदेश की जनता पर बना रहे और सबका कल्याण हो, यही प्रार्थना है।
बता दें कि सीएम शिवराज ने राज्य सरकार के नए विमान एयरकिंग बी-250 (Air king B-250) से सोमवार (Monday) को पहली बार उड़ान भरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) नए विमान से सोमवार देर शाम परिवार (Family) सहित तिरुपति बालाजी (Tripathi Balaji) पहुंचे।। इस दौरान शमशाबाद (Shamshabad) में ग्राम मुचीनतल स्थित श्री चिन्ना जियर स्वामी आश्रम में रुके। यहां सीएम शिवराज ने स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए और रात्रि विश्राम किया।
आज भगवान श्री व्यंकटेश बालाजी के दर्शन कर प्रभु श्री तिरुपति बालाजी से सभी के कल्याण की प्रार्थना की।
भगवान हम सब को सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि प्रदान करें, प्रदेश खुशहाल हो, यही प्रार्थना है।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 18, 2020
आज तेलंगाना के चिन्ना जियर स्वामी जी के आश्रम में सपरिवार दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रभु की कृपा और संतों का आशीर्वाद बना रहे। देश-प्रदेश के समस्त भाई-बहनों का मंगल और कल्याण हो, यही प्रार्थना! pic.twitter.com/sWOfdWC5Jj
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 17, 2020