भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज सारा देश प्रकाशपर्व दीपावली मना रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
कोरोना संकटकाल के बीच ये साल बीजेपी (bjp) की दीवाली का साल सिद्ध हुआ है। उपचुनावों में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी में नतीजों के बाद से ही उत्सव का माहौल है। ऐसे में दीपावली का पर्व सभी बीजेपी नेताओं के लिए और अधिक उल्लास एवं उत्साह लेकर आया है। दीपोत्सव पर सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट (tweet) किया है कि ये दीपवली सभी के जीवन में सुख समृद्धि, प्रगति और उन्नति लेकर आए।
इसी के साथ आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (jawaharlal nehru) की जन्मतिथि भी है जो बालदिवस के (baal diwas) रूप में मनाई जाती है। सीएम ने बच्चों को बालदिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं। बालदिवस पर सीएम ने बच्चों को बधाई देते हुए आह्वान किया है कि तुम अनंत शक्ति का भंडार हो। अपनी शक्ति को पहचानो और अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करो।
मां लक्ष्मी की कृपा हो सब पर अपरंपार।
खुशियों के दीपों से रौशन हो हर घर-द्वार।यह दिवाली लाये आपके जीवन में सुख, समृद्धि अपार,
सबकी प्रगति और उन्नति हो; यही मां लक्ष्मी से मनुहार।।दीपों के पावन पर्व #दीपावली की आप सबको बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं! pic.twitter.com/LMDNvkrYyh
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 14, 2020
मेरे प्यारे बच्चों आपको #ChildrensDay की आत्मीय बधाई!
तुम अनंत शक्ति का भंडार हो। अपनी शक्ति को पहचानों और अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर आगे बढ़ो।
एक सफल, खुशहाल, समृद्ध जीवन तुम्हारे स्वागत के लिए आतुर है और मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं। #ChildrensDay2020
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 14, 2020