सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, बाल दिवस पर बच्चों से किया ये आह्वान

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज सारा देश प्रकाशपर्व दीपावली मना रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कोरोना संकटकाल के बीच ये साल बीजेपी (bjp) की दीवाली का साल सिद्ध हुआ है। उपचुनावों में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी में नतीजों के बाद से ही उत्सव का माहौल है। ऐसे में दीपावली का पर्व सभी बीजेपी नेताओं के लिए और अधिक उल्लास एवं उत्साह लेकर आया है। दीपोत्सव पर सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट (tweet) किया है कि ये दीपवली सभी के जीवन में सुख समृद्धि, प्रगति और उन्नति लेकर आए।

इसी के साथ आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (jawaharlal nehru) की जन्मतिथि भी है जो बालदिवस के (baal diwas) रूप में मनाई जाती है। सीएम ने बच्चों को बालदिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं। बालदिवस पर सीएम ने बच्चों को बधाई देते हुए आह्वान किया है कि तुम अनंत शक्ति का भंडार हो। अपनी शक्ति को पहचानो और अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करो।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News