भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने जनता से अपील की है कि विवाह, शादी अभी न करें। विवाह कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर हैं। अलग-अलग जिले अपनी परिस्थितियों पर विचार कर भीड़ को कम करने का प्रयास करें। मई में शादियां न हों ये फैसला लिया जाये ताकि संक्रमण से बचा जा सके। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से जनता कर्फ्यू (Corona Curfew) का पालन हो। मैं चाहता हूं आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये। इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें।
अब इस जिले में भी बढ़ाया गया 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू, शादी-विवाह पर भी रोक
दरअसल, आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘किल कोरोना-2 अभियान’ के संबंध में प्रदेश स्तर पर जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद किया। इसमें सीएम ने कहा कि 21 अप्रैल तक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) देश में संक्रमित राज्यों के मामले 7वें नंबर पर था। आज आपके ही सहयोग से हम 14वें नंबर पर आ गये हैं। पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी अब 18 प्रतिशत के करीब आ गई है। रिकवरी अगर देखें तो ये 85.13 प्रतिशत हो गई है।गांव गांव में छोटी-छोटी टीम बन जाये जो विकेंद्रित तरीके से काम करें। हम भोपाल में बैठकर संक्रमण नहीं रोक सकते। इसलिये सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। जिन गांवों में पॉजिटिव केस हों वहां मनरेगा के काम भी बंद कर दिये जायें। हम अनाज देंगे जरूरतमंदों को।
भाजपा नेता और वरिष्ठ पत्रकार का हार्ट अटैक से निधन, वीडी शर्मा और केन्द्रीय मंत्री ने जताया दुख
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई लोगों की मानसिकता है कि इस बीमारी को छुपाते हैं, इसे न छुपायें। किल कोरोना अभियान की टीमें अब मरीजों को ढूंढकर वहीं के वहीं उनका इलाज करेंगी। उन्हें तत्काल दवाइयां मिलेंगी। किसी घऱ में 15 मई तक कोई संक्रमित छूट न जाये। एक एक व्यक्ति को ढूंढ़ कर निकालना है।गांवों की टीमें देखें कि होम आइसोलशन सही से हो। विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में जनता के साथ मिलकर काम करें। अलग अलग जिलों में जहां जहां भीड़ होती है उसके लिये उचित कार्रवाई की जाये। भीड़ कम की जाये।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हम फैसला कर रहे हैं कि बाकी अस्पतालों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुबंधित करा के कोविड के संकट में लोगों का इलाज करवाना शुरु करेंगे। आयुष्मान भारत योजना में 88 प्रतिशत परिवार पहले से कवर हैं। जो पैसा लगेगा वो सरकार अपने खजाने से भरेगी। शुक्रवार से ये योजना लागू होगी। जनता को विशेषकर गरीबों को निशुल्क इलाज मिले हम ये सुनिश्चित करेंगे। अस्पतालों को हम पैकेज देंगे और गरीबों का, आम लोगों का, मध्यमवर्गीय लोगों का भी इलाज करायेंगे।
कलेक्टरों को दिए निर्देश, सूची निकालें
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी कलेक्टर आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारियों की सूची निकाल लें। जो परिवार रह गये हैं उनके तुरंत कार्ड बनाये जायें। जो व्यक्ति रह गये हैं उन्हें तुरंत जोड़ा जाये। लेकिन सबका इलाज कराया जायेगा। इस पैकेज के अनुसार निशुल्क इलाज हो, जनता का पैसा न लगे। ये युद्धस्तर पर प्रयास करना है। प्रभारी मंत्री विशेषकर कलेक्टर इसे देखेंगे। योजना के तहत आपको अस्पतालों से बात करना है। सीटी स्कैन भी निशुल्क होगा। हम पैसा देंगे। इसकी योजना भी हमने बनाई है। इसी पैकेज में होगा
राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठनों से मांगा समर्थन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं हर राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवियो से अनुरोध करता हूँ कि ये मिल के काम करने का समय है। राजनीतिक मतभेदों के लिये बहुत समय है। कभी भी लड़ लेंगे। लेकिन ये इस समय मानवता पर संकट है सभी को मिलकर काम करना होगा।मैं सभी का सहयोग चाहता हूं। आप सभी जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ हमारा देश, प्रदेश, पूरी दुनिया युद्ध लड़ रही है। मैं आभारी हूं जनता का, जन प्रतिनिधियों का, स्वयंसेवी, सामजसेवी संगठनों का जिन्होंने इस युद्ध में सरकार का भरपूर सहयोग दिया है।
आज मैं आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो। मैं चाहता हूं आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये। इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें: CM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 6, 2021
विवाह, शादी अभी न करें। विवाह कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर हैं। अलग-अलग जिले अपनी परिस्थितियों पर विचार कर भीड़ को कम करने का प्रयास करें। मई में शादियां न हों ये फैसला लिया जाये ताकि संक्रमण से बचा जा सके: CM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 6, 2021