Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

बढ़ते संक्रमण से चिंतित सीएम शिवराज, बोले- जनता माफ़ करे पर करेंगे ये काम

shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने कहा है स्थिति अपने चरम पर पहुंच गई है। मैं जनता से अनुरोध करना चाहता हूं कि मुझे माफ कर दीजिएगा लेकिन मैं मास्क (mask) पर सख्ती करवाऊंगा और मास्क नहीं पहनने वाले को अपराध की श्रेणी में डाला जाएगा। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा की मास्क नहीं लगाने वाले लोग अपनी जिंदगी के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी के लिए भी खतरा बन रहे हैं। कम से कम दूसरों की जिंदगी के साथ खेलने का अधिकार किसी को नहीं है।

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने जनता से अपील की है कि कोरोना कर्फ्यू जनता के लिए लगाया गया है। वह खुद तय करें कि बिना काम के बाहर नहीं जाएंगे। आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए घर के कोई दो लोग नीति तय करें। सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना संकट अपने चरम पर पहुंचा है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है किंतु जनता को सक्रिय होने की आवश्यकता है। सीएम शिवराज ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना यह लड़ाई नहीं जीती जा सकती।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi