भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए अपील की है कि 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाअभियान में पात्र लोग कोविड से बचाव का टीका अवश्य लगवाएँ। उन्होने कहा कि इस रक्षाबंधन पर स्वास्थ्य की रक्षा का महत्व समझते हुए टीके से सुरक्षा के बंधन को सभी भाई-बहन ध्यान में रखें। रक्षाबंधन हमारी संस्कृति से जुड़ा विशेष पर्व है। वर्तमान दौर में कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाकर जीवन रक्षा की बात सबसे महत्वपूर्ण है।
CM Shivraj ने किया साढ़े 6 करोड़ की लागत के 10 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण, कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि की वैक्सीनेशन जिंदगी का डोज है। सीएम ने कहा कि “इस रक्षाबंधन सभी भाई अपनी बहनों की #Covid19 से सुरक्षा का संकल्प लें और उनका कोविड टीकाकरण कराकर उनके आसपास सुरक्षा का मजबूत घेरा बनाएं। बहनें भी अपने भाई से गिफ्ट के रूप में टीकाकरण कराने का वचन लें।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों को नि:शुल्क डोज उपलब्ध करवाकर संजीवनी देने का कार्य किया है। सीएम ने कहा कि यह सिर्फ कोविड से बचाव का टीका नहीं बल्कि इसके माध्यम से व्यक्ति के जीवन की रक्षा की कोशिश की गई है। इस महाअभियान को सभी मिलकर कामयाब बनाएँ।
इस रक्षाबंधन सभी भाई अपनी बहनों की #Covid19 से सुरक्षा का संकल्प लें और उनका कोविड टीकाकरण कराकर उनके आसपास सुरक्षा का मजबूत घेरा बनाएं। बहनें भी अपने भाई से गिफ्ट के रूप में टीकाकरण कराने का वचन लें।
आइए सभी मिलकर #MPVaccinationMahaAbhiyan2 को सफल बनाएं: CM https://t.co/WBpYkqKJFU
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 21, 2021