चुनावी दंगल के अंतिम पड़ाव में अपनों से मिल रही चुनौती, बिगाड़ रहे समीकरण

congress-and-bjp-may-face-trouble-due-to-rebel-of-party-in-madhya-pradesh

भोपाल। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर सियासी हल चल तेज़ हो गई है। सियासी खेमो��� में भितरघात का खतना बढ़ने से नए समीकरण सामने आ रहे हैं। अंतिम चरण की आठ सीटों पर मतदान होना है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपनों की बगावत से जूझ रहे हैं। जिनकों टिकट नहीं मिला उन्होंने चुनाव प्रचार से दूरी बनाली है या फिर दिखावे के लिए मंच पर नजडर आ रहे हैं लेकिन जमीनी लड़ाई में दोनों दलों को रूठों का साथ नहीं मिल रहा है। 

दरअसल, प्रदेश की कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस नेता अब तक टिकट वितरण और आपसी बैर के कारण चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हैं। इसका खामियाजा पार्टी को वोटिंग में भुगतना पड़ सकता है। इसलिए पार्टी के बीजेपी की और से संघ के नेताओं ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए कमान संभाल ली है। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित पार्टी पदाधिकारी इस काम में जुटे हैं। वहीं, कांग्रेस के भी वरिष्ठ नेता आपदा प्रबंधन में जुटे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News