जीत के साथ ही इस कांग्रेस प्रत्याशी ने की सिंधिया को सीएम बनाने की मांग

Published on -
congress-candidate-won-assembly-election-and-demand-scindia-make-cm-

शिवपुरी| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से कांग्रेस ने जश्न मानना शुरू कर दिया है| हालाँकि शाम 7 बजे तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है| वहीं बीजेपी के कई दिग्गज नेता इस बार चुनाव हारे हैं, वहीं कांग्रेस लम्बे समय बाद जीत की ओर बढ़ रही है| हालाँकि चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला रहा है इसलिए अंतिम परिणाम का इन्तजार करना होगा| इस बीच शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है और जीतने के बाद ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली है| 

करैरा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी जसवंत जाटव ने अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक को 14820 मतों से पराजित किया। जाटव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सिंधिया को सीएम बनाया जाए| बता दें कि यह सीट पहले से कांग्रेस के कब्जे में रही है| करेरा में विवादित रही शकुंतला खटीक की जगह इस बार कांग्रेस ने जसवंत जाटव का उतारा था। जाटव सिंधिया के खास माने जाते हैं, उन्ही की पसंद से जाटव को टिकट मिला| 2013 में कांग्रेस ने यहाँ जीत दर्ज की थी वहीं 2008 के चुनाव में बीजेपी के रमेश प्रसाद खटीक 35846 वोटों के साथ पहले स्थान पर थे, तो वहीं बसपा के प्रगतिलाल जाटव 23030 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. कांग्रेस प्रत्याशी बाबू रामनरेश ने चुनाव में तीसरा स्थान हासिल किया था|  

करेरा से जीत दर्ज करने वाले जसवंत जाटव ने अपनी जीत का श्रेय अपने सभी कार्यकर्ताओं को और अपने नेता  ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया । उनकी जीत पर कांग्रेसियो मे खुशी की लहर दौड गई है । कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और ढोल धमाके के साथ जश्न मनाया है|  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News