कांग्रेस ने जारी किए शिवराज के भाई के कर्जमाफी दस्तावेज

Published on -
congress-issue-documents-related-to-shivraj-relatives

भोपाल। कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस के घेराव कर रही बीजेपी पर उसका दांव लगातार उलटा पड़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई द्वारा किसान कर्जमाफी के फार्म भरने के दस्तावेज जारी किए हैं। आज ही शिवराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि उनके भाई ने किसान कर्ज माफी का फार्म नहीं भरा है, ऐसे में कैसे उनका कर्जमाफी की लिस्ट में नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस उनके भाई का फार्म भी जारी कर दिया है। 

गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का कर्जा माफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा मेरे भाई रोहित चौहान के कर्ज माफ़ी के राहुल ने प्रमाणपत्र दिखाया, जबकि रोहित ने कर्जमाफी का आवेदन ही नही भरा, मेरा भाई आयकर दाता है, फिर कमलनाथ इतनी दया क्यों दिखा रहे हैं। शिवराज ने कहा कटघरे मे खड़ा करने के लिए रातों रात षडयंत्र रचा गया, लेकिन हड़बड़ी में कांग्रेस गड़बड़ी कर गई| शिवराज ने कहा कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया है। जब तक बैंक नोड्यूज नही देगा तबतक कर्ज माफ नही हो सकता। उन्होंने कहा कांग्रेस ने जो लिस्ट दी है उसमे कई गलतियां हैं| दो लाख से अधिक तक के कर्जदार किसानों का पैसा कौन जमा करेगा| वहीं उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गाँधी अंग्रेजी बोलकर किसानों को बेवक़ूफ़ बना रहे हैं, राहुल बता रहे कि सूची में आईएफएससी नंबर दिया है| यह आईएफएससी क्या होता है, किसानों का क्या मूर्ख समझते हैं, यह तो बैंक का कोड होता है| अंग्रेजी बोलकर किसानों के साथ मजाक कर रहे हैं|     


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News