सिंधिया के दिल्ली दरबार में विधायकों का जमावड़ा, कांग्रेस में हड़कंप

congress-mla-reached-in-scindia-house-in-delhi-demand-for-make-cm-of-madhya-pradesh-

भोपाल/नई दिल्ली | मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 साल बाद सरकार बनाने जा रही है| कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुनने के बाद मुख्यमंत्री घोषित किया गया है| वहीं मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम नहीं बनाये जाने से उनके समर्थक नाराज हैं और मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा विधायक सिंधिया के दिल्ली स्तिथि निवास पर धरने पर बैठ गए| ग्वालियर चम्बल और मालवा क्षेत्र के यह विधायक हैं, जो सिंधिया को सीएम नहीं बनाये जाने से नाराज हैं और कम से कम प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग कर रहे हैं|

दरअसल, पूरे चुनाव में कमलनाथ और सिंधिया का ही चेहरा था, जिसके चलते माना जा रहा था कि दोनों नेताओं में से ही किसी को सीएम बनाया जाएगा| वहीं सरकार बनाने की स्तिथि में आने के बाद पार्टी ने कमलनाथ को सीएम घोषित किया| जिससे सिंधिया समर्थक नाराज हो गए| शनिवार को मध्य प्रदेश से कई विधायक सिंधिया के दिल्ली स्तिथि निवास पर पहुँच गए और धरना प्रदर्शन करने लगे| मप्र से दिल्ली पहुंचे इन विधायकों का कहना है कि जनता ने सिंधिया के नाम पर वोट दिए हैं, भाजपा की कब्जे वाली सीट पर भी सिंधिया के नाम पर जनता ने कांग्रेस को जिताया है, अब हम क्षेत्र में किस मुँह से जाएँ| क्यूंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है|  इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग उठ गई है। सिंधिया के घर पहुंचे कुछ विधायकों का कहना है कि सिंधिया को या तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष या डिप्टी सीएम बनाया जाए| विधायकों का कहना है कि अगर 2019 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है तो हमारे महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम बनाया जाए। वहीं कुछ का कहना है कि सिंधियाजी को सीएम नहीं बनाया गया तो हम कमलनाथ की नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन नहीं करेंगे|


About Author
Avatar

Mp Breaking News