सिंधिया को मिले राहुल की ‘कुर्सी’, मध्य प्रदेश में उठी मांग

congress-worker-demand-jyotiraditya-scindia-party-president

भोपाल| राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में इस्तीफे दौर जारी है और पार्टी के नए अध्यक्ष की तलाश हो रही है| इस बीच मध्य प्रदेश के कद्दवार नेता और पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है| राजधानी भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर सिंधिया को कांग्रेस की कमान सौपने की मांग वाले पोस्टर लगाए हैं| सिंधिया का नाम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी शामिल है, लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए उठी मांग से सियासत गरमा गई है| 

दरअसल, भोपाल में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में राहुल गांधी से अपील की गई है कि सिंधिया को राष्ट्रीय नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जाए| इससे पहले कांग्रेस में जारी इस्तीफों के दौर के बीच सिंधिया ने भी रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया| लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया|  इस्तीफे के बाद सिंधिया ने कहा, “इस जिम्मेदारी को सौंपने और अपनी पार्टी की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं राहुल गांधी को धन्यवाद देता हूं.”  


About Author
Avatar

Mp Breaking News