मप्र के ‘ड्राइव इन सिनेमा’ में भी होगा टीकाकरण, कार में बैठे-बैठे लगवा सकेंगे वैक्सीन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एकमात्र ड्राइव इन सिनेमा (Drive in cinema) में 1 मई से कोरोना (Corona) टीकाकरण शुरू होने जा रहा है यहां पर अब आप अपनी कार से जाएं और उसी में बैठे-बैठे टीका लगवाए। यहां पर वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए हर रोज शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक सुविधाएं होंगी, जहां पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा और रोज करीब 300 लोगों का वैक्सीनेशन होगा।

यह भी पढ़ें…अमेरिका करेगा भारत में वैक्सीन के रॉ माल की आपूर्ति, वैक्सीन उत्पादन में आएगी तेजी

गौरतलब है कि जनता के बीच वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता और टीका लगवाने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन निगम, स्वास्थ्य विभाग, और यूनिसेफ ने मिलकर अवेयरनेस ड्राइव की शुरुआत की है जिसके अन्तर्गत लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बता दें कि इस ड्राइविंग सिनेमा की शुरुआत इसी साल जनवरी में हुई थी जो कि 8 हजार स्क्वायर फीट पर बनाया गया है इसकी खासियत यह है कि अब आप अपनी कार में बैठे-बैठे ही मूवी का मजा ले सकते हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur