मप्र में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान, मुआवजे का ऐलान

Avatar
Published on -
damage-to-crops-due-to-rain-in-madhya-pradesh-compensation-announcement-by-government

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं| बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है| इस बीच सरकार ने किसानों को राहत देने की घोषणा की है| मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि किसान चिंता न करें, सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा| हालांकि यह घोषणा कब पूरी होगी और मुआवजा कब तक मिलेगा यह तय नहीं है क्यूंकि इससे पहले ओला पाले से प्रभावित हुई फसलों के नुकसान की भरपाई भी अब तक नहीं हो पाई है| 

प्रदेश भर में अचानक बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है| बुधवार को मालवांचल में कई जिलों में बारिश और ओले गिरे| मंदसौर और आगर-मालवा में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसी के साथ शाजापुर, उज्जैन और देवास में भी बारिश हुई। आगर-मालवा के ग्राम लालू खेड़ी में जमकर ओलावृष्टि हुई। शाजापुर में गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई। यह लगभग आधे घंटे तक होती रही। उज्जैन और देवास में भी सुबह बारिश हुई, वहीं इंदौर और आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहे। मंदसौर जिले के कई गांवों सहित दलौदा, शामगढ़, नाहरगढ़ व अन्य क्षेत्रों में बुधवार को बेमौसम बारिश के साथ काफी देर तक ओले भी गिरे। कुछ गांवों में ओले गिरने से सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान हुोने की खबर है। गेहूं, मैथी, चना, मसूर, सरसो, धनिया, खासकर अफीम की फसल में फूल व डोडे टूट कर गिर गए है। अफीम में लगभग 90 प्रतिशत नुकसान बताया जा रहा है। जिले में हुई ओलावृष्टि को लेकर सुवासरा विधायक हरदीपसिंह सिंह डंग ने कलेक्टर, एसडीएम से चर्चा कर पटवारियों को तुरंत सर्वे करने के निर्देश देने को भी कहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News