भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं| बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है| इस बीच सरकार ने किसानों को राहत देने की घोषणा की है| मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि किसान चिंता न करें, सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा| हालांकि यह घोषणा कब पूरी होगी और मुआवजा कब तक मिलेगा यह तय नहीं है क्यूंकि इससे पहले ओला पाले से प्रभावित हुई फसलों के नुकसान की भरपाई भी अब तक नहीं हो पाई है|
प्रदेश भर में अचानक बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है| बुधवार को मालवांचल में कई जिलों में बारिश और ओले गिरे| मंदसौर और आगर-मालवा में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसी के साथ शाजापुर, उज्जैन और देवास में भी बारिश हुई। आगर-मालवा के ग्राम लालू खेड़ी में जमकर ओलावृष्टि हुई। शाजापुर में गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई। यह लगभग आधे घंटे तक होती रही। उज्जैन और देवास में भी सुबह बारिश हुई, वहीं इंदौर और आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहे। मंदसौर जिले के कई गांवों सहित दलौदा, शामगढ़, नाहरगढ़ व अन्य क्षेत्रों में बुधवार को बेमौसम बारिश के साथ काफी देर तक ओले भी गिरे। कुछ गांवों में ओले गिरने से सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान हुोने की खबर है। गेहूं, मैथी, चना, मसूर, सरसो, धनिया, खासकर अफीम की फसल में फूल व डोडे टूट कर गिर गए है। अफीम में लगभग 90 प्रतिशत नुकसान बताया जा रहा है। जिले में हुई ओलावृष्टि को लेकर सुवासरा विधायक हरदीपसिंह सिंह डंग ने कलेक्टर, एसडीएम से चर्चा कर पटवारियों को तुरंत सर्वे करने के निर्देश देने को भी कहा है।
किसान चिंता न करें, मुआवजा दिया जाएगा
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आसमान से बरसी आफत के बाद ट्वीट कर किसानों को चिंता नहीं करने का आश्वासन दिया है| सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि “कल मंदसौर जिले में व प्रदेश में कुछ अन्य स्थानो पर ओले ओर बारिश से फसलो को नुकसान हुआ। किसान भाई चिंता ना करे , सरकार आपके साथ है। सर्वे करवाकर मुआवज़ा दिया जायेगा”।
अन्नदाता घबराए ना, सरकार साथ है-मंत्री जयवर्धन सिंह
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है| जिसको लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर सर्वे कराने की बात की है| उन्होंने लिखा है “गत रात्रि को राघौगढ़ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में ओलाबृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देश दिया है फसलों के व्यापक सर्वे रिपोर्ट तैयार करे। अन्नदाता घबराए ना, कमलनाथ सरकार उनके साथ सजगता से खड़ी हुई है”।
ओले-बारिश के आसार
गुरुवार-शुक्रवार को उज्जैन, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ समेत पश्चिमी मप्र के कई हिस्सों में बारिश होने व ओले गिरने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के पास हवा में चक्रवात बना है। गुरुवार को यह लो प्रेशर एरिया में बदलेगा। इसी वजह से बुधवार को भोपाल में बादल छाए।