Delhi metro: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब एक मेट्रो कोच में सिर्फ 25 यात्री ही हो पाएंगे सवार

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट । दिल्ली मेट्रो (Delhi metro)में सफर करने वालों के लिए यह खबर बेहद अहम है, क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों के लिए नए नियम बनाए हैं। तो अब आप जब भी मेट्रो में सफर करने की सोची पहले यह खबर जरूर पढ़ें। नियमों में यह परिवर्तन स्टेशनों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए किए जा रहे हैं।नए नियमों के अनुसार- मेट्रो कोच में केवल 25 यात्री ही सफर कर सकेंगे। साथी मेट्रो के गेट की संख्या भी कम कर दी गई है।

यह भी देखें- Omicron: इंदौर में omicron की दस्तक, एक हजार विदेशीयों में 26 पॉजिटिव, कमलनाथ का सवालिया ट्वीट

डीएमआरसी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “एक 8 कोच वाली मेट्रो ट्रेन में आम तौर पर लगभग 2400 यात्री सवार हो सकते हैं. इसमें प्रति कोच लगभग 50 यात्री बैठे हुए और 250 यात्री खड़े होने वाले शामिल होते हैं। प्रत्येक कोच में अब केवल 25 यात्रियों को को ही यात्रा करने की अनुमति होगी।ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच इन नियम को लागु किया गया है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya