विद्युत कंपनी ने उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, ये सुविधा उपलब्ध करवाने वाली देश की पहली कंपनी

Electricity employees

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में बिजली उपभोक्ताओं (Electricity consumers) को प्रदेश सरकार ने राहत दी है। जिसके बाद अब बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने के सरल नियम तय किए गए हैं। उपभोक्ता 1912 पर कॉल कर बिजली संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे। बिजली उपभोक्ताओं के लिए वॉइसबोट (Voice Bot)की सुविधा देने वाली मप्र विद्युत कंपनी देश की पहली कंपनी है।

दरअसल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पहली ऐसी कंपनी है। जिसने उपभोक्ताओं को शिकायत दर्ज कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित वॉइसबोट की सुविधा दी है। उपभोक्ता द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है। इसमें उपभोक्ता को ज्यादा सवालों के जवाब नहीं देने होते। इसके जरिए उपभोक्ता को शिकायत दर्ज कराना आसान और सुविधाजनक होगा। अप्रत्यक्ष टेलीकॉलर के माध्यम से शिकायत दर्ज की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi