Elon Musk’s X/Twitter down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) जिसे हम पहले ट्विटर (Twitter) के नाम से जानते थे, की सर्विस आज सुबह करीब 11 बजे से अचानक ठप पड़ गई। इसके वेबसाइट और मोबाइल दोनों ही एप्लीकेशन में कोई पोस्ट नहीं दिख रही है। इस समस्या का सामना भारत सहित दुनियाभर में कई स्थानों पर किया जा रहा है।
एक्स खोलने पर आ रहा है ये संदेश
“एक्स में आपका स्वागत है! आपकी दुनिया में क्या हो रहा है यह देखने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है। अभी अनुसरण करने के लिए कुछ लोगों और विषयों को ढूंढें,” आज सुबह ग्यारह बजे के बाद जिसने भी एक्स ओपन किया, उसे ये मैसेज देखने को मिला। उपयोगकर्ताओं को इस संदेश के साथ लोडिंग समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में यूजर्स को इस तरह की समस्या आ रही है। एक्स और एक्स प्रो के साथ एक्सेस समस्या आ रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी समस्या
यह कोई पहली बार नहीं है कि एक्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। एलन मस्क के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म को इस साल मार्च और जुलाई में भी डाउनटाइम का सामना करना पड़ा था। डाउनडिटेक्टर के अनुसार जुलाई में एक्स यूएस और यूके में 13,000 से अधिक बार डाउन हुआ था। एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण और उसके बाद बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद से एक्स ने कई आउटेज देखे हैं। बता दें कि मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया था और इसके कुछ नियमों में भी बदलाव किए थे।