महिलाओं के रोजगार को लेकर मप्र सरकार का बड़ा फैसला, विभाग ने जारी किए निर्देश

Pooja Khodani
Published on -
मप्र सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र सरकार  (MP Government) ने महिला ठेकेदारो को लेकर बड़ा फैसला किया है।मप्र सरकार ने महिला ठेकेदारों को पंजीयन शुल्क में छूट दे दी है।इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए है।राज्य सरकार ने यह फैसला महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) को बढ़ावा देने और रोजगार अवसरों को आसान बनाने के लिए लिया गया है।

Suspended: 2 स्वास्थ्य कर्मी समेत 5 निलंबित, 2 को नोटिस, CEO बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

दरअस, मप्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं के लिए रोजगार (Employment) अवसर को आसान बनाने के उद्देश्य लोक निर्माण विभाग (PWD Department)  द्वारा पहली बार ठेकेदारी के लिए पंजीकृत होने वाली मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मूल निवासी महिला ठेकेदारों को पंजीयन शुल्क की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) ने कहा कि राज्य  शासन के इस निर्णय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा करने वाली युवा महिलाओं तथा अन्य महिलाओं को शासकीय कांट्रेक्टर के रूप में कार्य करने में आसानी होगी। मप्र सरकार द्वारा आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश के क्रम में रोजगार संसाधनों के सृजन का जो लक्ष्य रखा गया है उसी कड़ी में एक कदम है।

MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार, बिजली चमकने की भी संभावना

प्रमुख सचिव लोक निर्माण  नीरज मंडलोई ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग ठेकेदारों के पंजीयन की वर्तमान प्रचलित केंद्रीकृत व्यवस्था 2016 में संशोधन कर, सोल-प्रोपराइटर महिला ठेकेदारों को पंजीयन शुल्क (Registration Fee) से मुक्त किया गया है। लेकिन सोल – प्रोपराइटर महिला ठेकेदार फर्म को अन्य व्यक्तियों को सम्मिलित करते हुए, पार्टनरशिप फर्म अथवा कंपनी के रूप में पंजीकृत होने पर पूर्व के अनुसार पंजीयन शुल्क देना होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News