25 फरवरी को मनाया जाएगा रोजगार दिवस, सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में सीएम शिवराज (CM Shivraj) द्वारा आज राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें रोजगार देने वाली योजनाओं के प्रकरण को त्वरित मंजूरी देने के निर्देश CM Shivraj ने अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण की मंजूरी में समय ना लगे बैंक के अधिकारी इस बात का खास ख्याल रखें। प्रदेश (MP) में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Prime Minister’s Svanidhi Yojana) में 117 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुई है। राष्ट्रीयकृत बैंकों (nationalized banks) द्वारा 94 प्रतिशत से अधिक प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं।

प्रदेश के 27 हजार 360 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त की राशि स्वीकृत कर मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में दी गई। मध्यप्रदेश में भारत सरकार द्वारा योजना के लक्ष्य 4 लाख 5 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित करने के मुकाबले प्रदेश में 4 लाख 75 हजार प्रकरण मंजूर किए गए है, इनमें से 4 लाख 38 हजार हितग्राही राशि प्राप्त कर लाभान्वित हो गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi