नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले पुजारी पर हो कठोर कार्रवाई, दिग्विजय ने CM को लिखा पत्र

Published on -
ex-cm-digvijay-singh-wrote-letter-to-cm-kamalnath-for-action-against-the-priest-

भोपाल। महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण स्थित अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी हेमंत दुबे द्वारा एक बच्ची के साथ अश्लील छेड़छाड़ के मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से कार्रवाई की मांग की है| इस मामले को लेकर दिग्विजय ने सीएम को पत्र लिखा है| जिसमे उन्होंने पुजारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि इसको संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो| 

दर���सल, पिछले दिनों ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर परिसर स्थित एक मंदिर के पुजारी द्वारा बच्ची के साथ कथित अश्लील हरकत करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था| मामला सामने आने के बाद प्रबंध समिति द्वारा पुजारी को मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया है। साथ ही समिति ने महाकाल पुलिस से शिकायत भी की गई है। पुजारी पर नाबालिग से अश्लील हरकत करने का आरोप है। कांग्रेस का आरोप है कि आरोपी पुजारी आरएसएस, एबीवीपी और बीजेपी से संबद्ध है।  इस मामले पर अब दिग्विजय सिंह ने भी सीएम को पत्र लिखा है| 

दिग्विजय सिंह ने पत्र में मांग की है कि मंदिर में श्रद्धाभाव से श्रद्धालु जाता है, वहां मासूम बच्ची के साथ हरकत करने वाले पुजारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही वे जिस संगठन से जुड़े हैं और अप्रत्यक्ष रूप से उनके संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि पूजा स्थल पर  पुजारी के रूप में काम करने वालों के प्रति जन सामान्य का श्रद्धा का भाव होता है, वहीं मासूम बच्ची से हरकत करने वाला पुजारी हेमंत दुबे पूर्व में भी अनेक घटनाओं में शामिल रहा है| दिग्विजय ने कहा है कि आरोपी हेमंत दुबे एवं उसे  संरक्षण और सहयोग देने वाले लोगों ले विरुद्ध शीग्र कठोर कार्रवाई की जाए| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News