कंप्यूटर बाबा पर दर्ज हो सकती है FIR, दिग्विजय के खाते में जुड़ेगा हठयोग का खर्च

Avatar
Published on -
fir-can-be-registered-against-computer-baba-Expenditure-will-add-on-digvijay-account

भोपाल| मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में सैकड़ों साधु-संतों के धुनी रमाने, हवन करने के मामले में जांच शुरू हो गई है| भाजपा ने चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की थी| कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम पी. खाडे ने भाजपा की शिकायत पर इस मामले की जांच एआरओ भोपाल उत्तर केके रावत को सौंपी है और जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। 

दरअसल, मंगलवार को दिग्विजय के समर्थन में कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में साधु संतों के भोपाल आने और अहमदाबाद पैलेस स्थित न्यू सेफिया कॉलेज ग्राउण्ड में धुनी रमाने, हवन करने के मामले की शिकायत चुनाव आयोग की गई थी| भाजपा ने शिकायत की थी कि दिग्विजय सिंह ने साधुओं को प्रदेश के बाहर से बुलाया था और उन्हें दक्षिणा भी दी थी। कंप्यूटर बाबा ने हजारों साधुओं के साथ मिलकर हठ योग लगाया | इस हठ योग में साधु-संतों द्वारा रोजाना पूजा पाठ और कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना की गई| इसी कड़ी में मंगलवार को कंप्यूटर बाबा ने धूनी रमाई उसके बाद बुधवार को एक रोड शो भी निकाला था| भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायती पत्र सौंपकर भोपाल में दिग्विजय के समर्थन में जुटे साधुओं पर हो रहे खर्च को कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोडऩे की मांग की थी। साथ ही दक्षिणा में दी गई राशि को भी चुनाव खर्च में जोड़ने की मांग की थी| भाजपा ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा था जिसमे आरोप लगाया कि 1500 साधुओं को बुलाकर प्रत्येक साधु को दक्षिणा के रूप में कम से कम 11,111 रूपए दिये गये तथा मठाधीशों को 1 लाख 1 रूपये दक्षिणा के रूप में दिये गये।  साथ ही ठहरने और भोजन की व्यवस्था भोपाल के तीन चार स्थानों पर की गई। हर दो चार दिन बाद इनके ठहरने के स्थान बदल दिये जाते है। साधुओं का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिशें अपराध की श्रेणी में आता है।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News