बीजेपी के पूर्व मंत्री को एक साल जेल की सज़ा, यह है मामला

Published on -
Former-BJP-minister-harendra-jeet-singh-babbu-sentenced-to-jail-for-one-year

भोपाल| शिवराज सरकार में राज्य मंत्री और जबलपुर विधायक रहे हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू को राजधानी की एक अदालत ने एक साल की जेल और 2 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। मामला  20 साल पुराना है, जिसमे गुरूवार को विशेष न्यायाधीश सुरेश कुमार सिंह ने फैसला सुनाया। 

जानकारी के मुताबिक जबलपुर के बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू को अदालत ने एक साल की सज़ा सुनायी है| सज़ा के साथ उन पर दो हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है| 20 साल पुराने एक क्रिमिनल केस में उन्हें ये सज़ा हुई है| हरेन्द्र जीत सिंह ने वर्ष 2000 में जबलपुर के अजाक थाने के एसआई को मामूली विवाद में कुर्सी फेंक कर मार दी थी| यही मामला भोपाल की स्पेशल एमपी एमएलए के कोर्ट में चल रहा था| गुरूवार को विशेष न्यायाधीश सुरेश कुमार सिंह ने फैसला सुनाया।  

कोर्ट ने गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर हरेंद्रजीत सिंह बब्बू को सरकारी कामकाज में बाधा डालने के मामले में दोषी मानते हुए एक साल की जेल और दो हजार रूपए के जुर्माना लगाया है। बता दें कि हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू शिवराज सरकार में राज्य मंत्री और विधायक रहे हैं| हाल ही में बीजेपी ने उन्हें जबलपुर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया  था, लेकिन वो जीत नहीं सके| वर्तमान में कमलनाथ सरकार में मंत्री तरुण भनोट ने उन्हें हराया| इससे पहले 2013 में भी बब्बू विधानसभा चुनाव हार चुके है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News