भोपाल| बॉलवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू विवाद ने मध्य प्रदेश में तूल पकड़ लिया है| दीपिका की फिल्म छपाक आज रिलीज हो गई है| मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने छपाक को टैक्स फ्री कर दिया है| इसके बाद प्रदेश में सियासत फिल्मों को लेकर शुरू हो गई| विरोध और समर्थन के बीच इसका फायदा दर्शकों को हो रहा है|
दरअसल, कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई दीपिका के समर्थन में ‘छपाक’ फिल्म की टिकट फ्री में बांट रही है तो वहीं भाजपा ने छपाक का विरोध करते हुए अजय देवगन की फील्म ‘तानाजी’ की टिकट फ्री में लोगों को बांटी| अब तक फिल्म के कंटेंट को लेकर कोई समाज या समुदाय के लोग विरोध जताते थे| लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब दो राजनीतिक दल इस तरह आमने सामने आ गए हैं| इस सियासत का फायदा दर्शकों को मिल रहा है, जो अपनी मनपसंद फिल्म फ्री में देख पा रहे हैं| भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो लोग देश को तोड़ने वालों के साथ खड़े हैं और फिल्म का व्यवसायीकरण करना चाहते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ हम जनता से अपील कर रहे हैं कि उनकी फिल्म न देखें। उनके मुताबिक ‘तानाजी’ फिल्म देशभक्ति को बढ़ावा देती है और ऐसे में हम प्रदेश के लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं और टिकट बांट रहे हैं।
तानाजी को टैक्स फ्री करने की मांग
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ को टैक्स फ्री करने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने के लिए शिवसेना भी आगे आए और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे कमलनाथ को पत्र लिखें। ये मांग गुरुवार को राज्य सरकार के दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को टैक्स फ्री करने के बाद उठी है।